-
Rajesh Khanna Dimple Kapadia: राजेश खन्ना बॉलीवुड के इकलौते सुपरस्टार हैं जिन्होंने ने एक के बाद एक लगातार 15 सुपरहिट फिल्में दीं। लेकिन करियर में एक मोड़ ऐसा भी आया जब देश का पहला सुपरस्टार एक अदद हिट फिल्म के लिए तरस गया था। तब लोग राजेश खन्ना को तरह-तरह की सलाह दिया करते थे। लेकिन उस बुरे दौर में काका अपनी शर्तों पर अड़े रहे।
-
पूरा मामला साल 1980 का है। फिल्म इंडस्ट्री में रेखा और अमिताभ बच्चन को लेकर तमाम तरह की चर्चा थी।

वह ऐसा वक्त था जब अमिताभ लगातार असफलता झेल रहे थे। उनकी पत्नी जया बच्चन तो शादी के बाद से ही फिल्मों से दूर हो गई थीं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-life-story-when-raajkumar-coactor-express-his-feelings-for-akshay-kumar-mil/1694377/">‘मुझे लगा डिंपल कहेगी- अजी सुनते हो..’, जब सरेआम गाल पर हांथ फेर राजेश खन्ना ने बयां की थी इच्छा</a> ) -
करियर के बुरे दौर में यश चोपड़ा ने अमिताभ को सिलसिला फिल्म ऑफर की। इस फिल्म में अमिताभ की पत्नी जया और उनकी कथित प्रेमिका रेखा को भी यश चोपड़ा ने साइन किया। इस स्टारकास्ट की चर्चा हर तरफ थी।
-
उन दिनों कई फिल्मी पत्रिकाओं में लिखा गया कि करियर को बचाने के लिए अमिताभ बच्चन को पत्नी औऱ प्रेमिका दोनों का सहारा लेना पड़ा। ऐसी ही बातें तमाम फिल्मी सितारे भी कर रहे थे।
-
राजेश खन्ना ने भी अमिताभ के इस फैसले को हताशा की पराकाष्ठा बताया था। उन दिनों राजेश खन्ना बड़े शान से एक किस्सा सुनाया करते थे जब वह करियर में बुरे दौर से गुजर रहे थे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-story-when-raajkumar-insult-dimple-kapadia-husband-in-whole-film-industry/1691583/">हमारा फेंका खाकर तो कुत्ता भी बुलडॉग बन जाता हैं..’, जब राजकुमार ने राजेश खन्ना की कर दी थी इंसल्ट</a> )
-
उनके मुताबिक एक पार्टी में प्रोड्यूसर गुलशन राय पत्नी डिंपल कपाड़िया के पास गए उन्हें अकेले में ले जाकर कहा कि अब सिर्फ तुम ही अपने पति के करियर को बचा सकती है, अगर तुम उनके साथ एक फिल्म कर लो।
-
डिंपल कपाड़िया ने इसके जवाब में गुलशन राय से कहा कि फिल्म में साथ काम करने की बात तो दूर, अगर मैंने राजेश खन्ना को ये सुझाव भी दिया तो वह खुदकुशी कर लेंगे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-marriage-divorce-when-akshay-kumar-send-her-mil-to-twinkle-khanna-father/1691011/">राजेश खन्ना से बिना तलाक अलग रह रही थीं डिंपल कपाड़िया, सालों बाद अक्षय कुमार ने करवाया था पैचअप</a> )
-
Photos: Social media